हमीरपुर में कल विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें शेड्यूल

हमीरपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि 4 सितंबर को जिला हमीरपुर में 20 स्थानों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अघार, उखली, हनोह, जमली, दिम्मी, कंजयाण और नागरिक अस्पताल नादौन में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा पीएचसी चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र जलाड़ी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी, पीएचसी भोटा, गारली, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, बचत भवन हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, सीएचसी गलोड़, पीएचसी सलौणी तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्राहलड़ी में भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए लोगों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की है।