सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सिरमौर में कल 17 स्थानों पर किया जाएगा कोरोना टीकाकरण
नाहन । जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कल 17 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण आयोजित किया जाएगा । इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. के .के पराशर ने बताया कि धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, एचएससी काला अम्ब और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन तथा प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ में कोरोना टिका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र धामला और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र नारग में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र चाडना तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक है। बिना अपॉइंटमेंट के टीकाकरण नही किया जाएगा। टीकाकरण के लिए व्यक्ति को पंजीकरण पूर्ण होने का एसएमएस टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा और पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किया दस्तावेज मूल रूप से दिखाना होगा। ऑनसाइट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल उपलब्ध नही होगी।