देश-दुनिया

अजब : 36 साल के दूल्हे ने की 82 साल की दुल्हन से शादी

ब्रिटेन का एक कपल इन दिनों दुनियाभर में खबरों की सुर्खियां बन रहा है। दरअसल, इस कपल के बीच के उम्र में 45 साल का अंतर है। दूल्हे की उम्र 36 साल है, जबकि दुल्हन की उम्र 82 साल है। ब्रिटेन का यह कपल शादी कर चुका है। शादी के बाद पहली बार यह कपल एक साथ टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू देने पहुंचा था। यहां इन्होंने अपने सेक्स लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।


इजिप्ट के रहने वाले 36 साल के मोहम्मद ने 82 साल की आइरिस से शादी की है। जब यह कपल एक साथ टीवी स्टूडियो में पहुंचा तो इन दोनों ने अपने एज गैप, रीयूनियन तथा सेक्स लाइफ को लेकर कई मजेदार खुलासे किए। अपनी सेक्स लाइफ के बारे में आइरिस बताती हैं कि वह मोहम्मद के साथ काफी खुश रहती हैं। पहली बार मोहम्मद के साथ सोफे पर बैठी 82 साल की आइरिस बहुत ही रोमांचित नजर आ रही थीं। बता दें कि पहले भी ये दोनों टीवी शो में आ चुके हैं, लेकिन पहले वीजा से जुड़ी समस्याओं के चलते अकेले ही आते थे। पिछले महीने ही मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए इजिप्ट से आए हैं।

join whatsapp group
बता दें कि 82 साल की आइरिस पेंशन पाती हैं। इस वजह से लोग मोहम्मद के प्यार पर सवाल उठाते रहते हैं। दोनों की उम्र में 45 साल का अंतर है। इस एज गैप को लेकर दोनों कपल ने काफी आलोचना झेली हैं। इन आलोचनाओं पर मोहम्मद का कहना है कि आइरिस को पाकर वह आसमान में उड़ने जैसा फील करते हैं। उन्होंने बताया कि जब पिछले महीने मुझे पता चला था कि मैं आइरिस से मिलने आ रहा हूं तो सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा था। तब मुझे कुछ लोग पागल समझ रहे थे। लेकिन कोई यह नहीं समझ सकता था कि मैं आखिरकार अपनी पत्नी से मिलने जा रहा हूं।

join whatsapp group
जब मोहम्मद ब्रिटेन पहुंचे तो दोनों ने एयरपोर्ट पर ही एक-दूसरे को गले लगाया था। इस पर 82 साल की आइरिस कहती हैं कि वह लम्हा मेरे लिए बहुत खास था। मोहम्मद बताते हैं कि लोग जब उनके प्यार और रोमांस पर सवाल उठाते हैं तो वह काफी दबाव महसूस करते हैं। लोग कहते हैं कि आइरिस के साथ मैं उनके पैसे के लिए हूं। मोहम्मद ने कहा कि वह इस बात को किसी को नहीं समझा सकते कि मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है। मैंने एमबीए किया हुआ है, अच्छे पैसे कमा रहा हूं। मैं एक अमीर इंसान हूं और काएरो में मेरे पास एक बंगला है। मैं आइरिस के साथ उनके पैसों के लिए नहीं हूं।

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button