कोरोना अपडेटः हिमाचल में एक दिन में 93 नए मामले, एक्टिव केस 1,191,इतनी मौतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं 14 जुलाई को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 93 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 4,चंबा 18, हमीरपुर 4, कांगड़ा 10, किन्नौर 0,कुल्लू 6, लाहौल-स्पीती 0, मंडी 22,शिमला 22,सिरमौर 0,सोलन 3,ऊना में 4 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 03 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 100 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 100 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 12,चंबा 42, हमीरपुर 3, कांगड़ा 6, किन्नौर 0,कुल्लू 2, लाहौल-स्पीती 3, मंडी 10,शिमला 12,सिरमौर 0,सोलन 4,ऊना में 6 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3483
कुल संक्रमित -203962
एक्टिव केस -1191
कुल हुए स्वस्थ- 199270