शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Corona Update: हिमाचल के 3 लोगों की कोरोना से मौत, 142 नए संक्रमित, इतने हुए स्वस्थ
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 22 नवंबर को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 110 नए मामलें सामने आए है, वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 3 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 142 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-226505
एक्टिव केस –875
कुल हुए स्वस्थ- 221796
कुल मृतकों की संख्या -3817