Corona update: हिमाचल में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत, इतने नए संक्रमित
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं 26 अगस्त को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 269 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 14,चंबा 28, हमीरपुर 36, कांगड़ा 43, किन्नौर 9,कुल्लू 8, लाहौल-स्पीती 4, मंडी 69,शिमला 38,सिरमौर 8,सोलन 9,ऊना में 3 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 3 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 247 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 247 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 25,चंबा 38, हमीरपुर 10, कांगड़ा 71, किन्नौर 5,कुल्लू 10, लाहौल-स्पीती 4, मंडी 48,शिमला 33,सिरमौर 1,सोलन 2,ऊना में 0 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-212727
एक्टिव केस –2077
कुल हुए स्वस्थ- 207063
कुल मृतकों की संख्या -3566
आज की अहम खबरेंः-
- पति ने खेत बेचकर पत्नी के खाते में डाले 39 लाख, पत्नी पड़ोसी संग फरार
- 17 करोड़ से होगा घुमारवीं की इन चार सड़कों का कायाकल्प, लोगों को घर-द्वार मिलेगी बस की सुविधा
- कालाअंब में 128 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होंगे 2 उद्योग ,500 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
- बिलासपुर में भी 4 सितम्बर तक सभी स्कूल बंद, सभाओं पर रहेंगी ये पाबंदियां
- JOB Alert! हिमाचल में भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के पद, यहां देखें पूरी डिटेल
- बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किन्नौर के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़ें खबर
- मुख्य डाकघर कुल्लू में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोला पहला महिला शक्ति केंद्र काउंटर