बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में कोरोना की रफ्तार तेज,आज सामने आए इतने नए मरीज़

हमीरपुर। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 109 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 400 सैंपल लिए गए, जिनमें से 109 पाॅजीटिव निकले।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर, नादौन और गांव मरहाना में 3-3 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं। गांव लिंगवीं, हनोह, बड़सर, भरठियां, मंजरा, कछवीं, चंबोह, पपलोहल धगो, सराहकड़, हमीरपुर के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर-8 बैंक कालोनी, गोपालनगर, लोहारडा, वार्ड नंबर-7, गांव भटेरा और मंडी जिले के गांव सोयरा के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, गांव नवलाख, टिक्करी गुराला, मुंडखकर, धमरोल, चंबोह, जोल, भांबला, बाही, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-10, वार्ड नंबर-7, पीडब्ल्यूडी कालोनी, डबरेड़ा, घोआट, बारी, सासन, खनसन, गलोड़ क्षेत्र के गांव बदरान, मटन्नी, नारा, झरमानी, रटेरा, कांगू, मालग, धनेड़, भटवारा, नोहल, कंजवीं, पट्टा बनयाल, भरठियां, लडवीं, चकमोह, घंगोट, बल्ह अर्जुन, फूलां दा ग्रां, कुडुआं दी धार, कंगरी, टपरे, रोपा, छत्रैल, पट्टा, बराड़ा, अप्पर दरोगण, पंजोत, दरकोटी, मंडी जिले के गांव भदेड़, घुमारीं, हिमुडा कालोनी, तियां, सस्तर, झनियारा, बुगधार, कोहला, खमेरा कलां, साई, भड़ोली, झलाण, साई बटराण, टिल्लू, ठोलू, री, सचूही, लोंगनी और घोड़लंबर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button