बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में कोरोना की रफ्तार तेज, आज इतने निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 65 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 354 सैंपल लिए गए, जिनमें से 65 पाॅजीटिव निकले।कलूर क्षेत्र के गांव मावलघाट में 5 लोगों, हीरानगर, मटटनसिद्ध, कलूर, जनसूह क्षेत्र के गांव बैहरेड और ढकयोड़ा में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बोहनी, बधानी और अघार क्षेत्र के गांव चैकर में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा समीरपुर क्षेत्र के गांव संगरोह, बुहाणा, करसोह, उटंबर, तन अमरोह, डुगली, वार्ड नंबर-6 हमीरपुर, अणु कलां, बाग चैकी, गरनी, सरेन, सलेर, मटियाल, चलेटा, चमेटी, बदारन, चमियाणा, पलाही, वार्ड नंबर-6 सुजानपुर, अंदो दी धार, गलोड़ क्षेत्र के गांव बौंखर, धीरवीं, बठाण, बिझड़ी, चकमोह, धबीरी, करेर, झरली, उझान, भोटा, रोपड़ी, भगेटू, चमयोला, बल्ह ठाकरू, कलौहण, मैहरे, सेरी, बड़सर और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button