बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में कोरोना की रफतार बरकरार, इतने मिले कोरोना मरीज़

हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 83 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 436 सैंपल लिए गए, जिनमें से 83 पॉजीटिव निकले।



उन्होंने बताया कि गलोड़ क्षेत्र के गांव लहड़ा में 5 लोग, इसी क्षेत्र के गांव बुधवीं में 4 और इसी इलाके के गांव नुखेल में 3 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 13 लोगों, वार्ड नंबर-2 हमीरपुर में 4 और वार्ड नंबर-11 बड़ू में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।नघियार में 4 और बारी मंदिर क्षेत्र के गांव सिसुआं में 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव धारावन, डुग्घा, डुग्घा कलां, पोरला, घंगोट और जंगलबैरी में 2-2 लोग पॉजीटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव गुंडवीं, पलसन, मकराना, मासन बहल, भौंखर, आलमपुर, भलेठ, हरसन, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, गोपालनगर दडू़ही, वार्ड नंबर-9 रूपनगर हमीरपुर, वार्ड नंबर-4, वार्ड नंबर-8, भीड़ा, जटेहड़ी, बराड़ा, गसोता, अंदरेली, चाहर, स्वाहलवा, ललयार, करनेडा, मैहरे, गनोह ब्राह्मणा, हरसौर, लांबरी, ताल, भोटा, पलोहल, बटराण, नुहान और चकमोह में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button