उत्तराखंड में फिर कोरोना का रिकॉर्ड, 7783 नए संक्रमित, 127 मौत
देहरादून । उत्तराखंड में करोना का का संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार पांच मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुबाबिक 7783 नए संक्रमित मिले। ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले चार मई को 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। वहीं, आज 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। वहीं, बुधवार को 4757 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 हो गई है। बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही प्रदेश भर में 315 कंटेनमेंट जोन हैं।
कोरोना कर्फ्यू पर भी असमंजस
उधर, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू छह मई की सुबह तक लागू है। इसकी अवधि बढ़ाई जा रही है या फिर समाप्त किया जा रहा है, इसे लेकर भी सरकार को कोई स्पष्ट नीति नहीं है। आदेश भी टुकड़ों में जारी हो रहे हैं। जिलाधिकारी अलग अलग आदेश जारी कर रहे हैं। ऐसे आदेश भी देर रात को जारी किए जा रहे हैं। लोगों को सुबह ही इसकी तब जानकारी मिलती है, जब कोई सड़क पर निकले। अब सूचना आ रही है कि चमोली जिले में नगर निगम व नगरपालिका क्षेत्रों के बाजारों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि नौ मई की सुबह तक बढ़ा दी गई है। वहीं, नैनीताल में दस मई की सुबह पांच बजे तक अवधि बढ़ाई गई है।