देश-दुनिया

Corona : 24 घंटे में नए मरीज तो घटे लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले

नई दिल्ली। भारत में लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले तो राहत देने वाले हैं, लेकिन मौत की बढ़ती संख्या चिंता करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना जब भारत में पीक पर था यानी रोज चार लाख के नए मामले सामने आ रहे थे, उसकी तुलना में आज के मौत का आंकड़े परेशान करने वाले हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,63,533 नए केस मिले हैं जबकि 4,329 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई है। अब तक इस महामारी से कुल 2,15,96,512 लोग ठीक हुए हैं और 2,78,719 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 33,53,765 है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 18,44,53,149 खुराकें दी जा चुकी हैं।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है, जो काफी हद तक सुकून पहुंचाने वाली है। कोरोना के मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं तो अस्पतालों को भी सांस मिली है। कोरोना केस में गिरावट के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें ढिलाई नहीं दे रही हैं। अधिकतर राज्यों में तालाबंदी आगे भी जारी रहेगी। कई जगहों पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। कोरोना से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। सोमवार को भारत को कोरोना से जंग में एक नया हथियार मिला। डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2डीजी को लॉन्च कर दिया गया है।


दूसरे देशों को 8 करोड़ टीका देगा अमेरिका
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका एक बार फिर आगे आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनका देश अगले छह सप्ताह में दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन की 8 करोड़ खुराक भेजेगा। बाइडन ने कहा कि दुनिया में महामारी का प्रकोप यदि ऐसे ही बना रहा तो अमेरिका कभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह पाएगा। इसे देखते हुए वह इसकी घोषणा कर रहे हैं। बाइडन ने कहा कि यह करना सही है। यह एक स्मार्ट एवं बड़ा कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button