देश-दुनिया

Corona : भारत में कोरोना के मामलों में हल्की राहत, 24 घंटे में 3.29 लाख नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। हालांकि रोजोना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो देश में 3।29 लाख नए मामले सामने आए हैं। बीते दिनों की तुलना में यह लगभग 37 हजार कम है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार ने मामलों में कमी देखी गई है। यह ट्रेंड थोड़ी सी राहत देने वाली है।



पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए देशभर में 16 जनवरी से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी है। अब तक कोविड-19 टीके की 17।26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं।


ये भी पढ़िये-
कोरोना के बाद ये ‘ब्लैक फंगस’ से बड़ा खतरा, जानिये क्या है ये बीमारी

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप, आज 5541 नए मामले, इतनी मौतें

हिमाचल में खतरनाक हुआ कोरोना, आज 4369 नए मामले, इतने लोगों की गई जान



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button