कोरोना से एक दिन में 199 लोगों की मौत, 40,715 नए मामले
नई दिल्ली। छह राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों में दर्ज किए नए मामलों (40,715) में इनका योगदान 80.90 प्रतिशत रहा है। महाराष्ट्र में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्या अभी भी सबसे अधिक 24,645 (60.53 प्रतिशत) है। इसके बाद पंजाब में 2,299 और गुजरात में 1,640 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं। दस राज्यों में अभी भी कोरोना के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटों में 29,785 मरीज़ हुए स्वस्थ
इस वर्ष फरवरी के मध्य माह में कोरोना के मामले सबसे कम दर्ज किए गए थे। लेकिन अब कोरोना के सक्रिय मामलों (केस लोड) में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आज यह 3.45 लाख (3,45,377) है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों (केस लोड) में 10,731 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का योगदान 75.15 प्रतिशत है तथा देश के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 62.71 प्रतिशत है। भारत में ठीक होने वालों की समग्र संख्या आज 1,11,81,253 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.67 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटों में 29,785 मामले ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोविड से 199 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोविड से 199 लोगों की मौत हुईं है। दैनिक मृत्यु के मामले में 80.4 प्रतिशत मृत्यु छह राज्यों में हुई। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र और पंजाब में 58-58 मरीजों की मौत हुईं। इसके केरल और छत्तीसगढ में 12-12 लोगों की कोविड से मौत हुई है।