
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार कोरोना की बंदिशें जल्दी बढ़ाने वाली है। इस प्रकार के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधायक प्राथमिकता बैठकों के बाद दिए। होटल पीटरहाफ में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दो-चार दिनों में कुछ और बंदिशों पर फैसला होगा। बार्डर पर सख्ती करने की इस बार परिस्थिति नहीं है। चिंता सिर्फ इस बात की है कि सोमवार को मौत का आंकड़ा बढ़ा है। छह लोगों की मौत हुई है। इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। राज्य में संक्रमण दर बढ़ रही है। हालांकि यह ट्रेंड भी पूरे देश में एक जैसा है। इसलिए कुछ नई बंदिशों पर विचार हो सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को कोरोना को लेकर अलग से कोई स्टडी करने की जरूरत नहीं है। कोरोना की स्पीड सभी राज्यों में एक जैसी है।
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बार्डर बंद करने पर कोई फैसला नहीं होगा। यह परिस्थिति अब बार्डर बंद करने की नहीं है। माना जा रहाहै कि हिमाचल में स्कूल और कालेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे। 26 जनवरी के बाद भी इनके खुलने की उम्मीद नहीं है।