उत्तराखंड में इतने आए कोरोना के मरीज
देहरादून। कोरोना का कहर लगातार जारी है। उत्तराखंड में रविवार को 490 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि चार अन्य मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। उतराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 490 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,429 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 202 मरीज देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 79, उधमसिंह नगर में 50, हरिद्वार में 46, पौड़ी गढवाल में 23 और पिथौरागढ़ में 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश में चार और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक इस महमारी में 1,355 लोगों की जान राज्य में जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 396 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 73818 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं ।उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,456 है । प्रदेश से कोरोना के 963 मरीजों ने पलायन किया है।