कोरोनाः पिछले 24 घंटों में देश में 1,422 मरीज़ों की गई जान, इतने नए संक्रमित
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में भारत में 53,256 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 1,422 मरीज़ों की कोरोनी से मौत हो गई। जो पिछले 88 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। देश एक्टिव केसों में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज देश में कुल एक्टिव मामले 7,02,887 हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 26,356 मामलों की कमी आई है, और अब देश में केवल 2.35 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटों में 78,190 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कुल दर्ज कोविड मामलों के मुकाबले करीब 25000 (24934) मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। कुल दर्ज कोविड मामलों के मुकाबले करीब 25000 (24934) मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। बता दें कि देश भर में कोरोना जांच क्षमता में अभूतपूर्व सुधार के साथ पिछले 24 घंटों में 13,88,699 जांच की गईं। और अगर अभी तक कुल कोरोना जांच के आंकड़े की बात करें तो वह 39.24 करोड़ पहुंच गया है। जहां कोरोना की साप्ताहित पॉजिटिविटी दर 3.32 प्रतिशत रही है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.83 प्रतिशत है। पिछले लगातार 14 दिन से यह दर 5 प्रतिशत से भी कम रही है।
यह भी पढ़ेंः-
हमीरपुर के 5 पंचायतों और नगर परिषद के कई मकान बनाए कंटेनमेंट जोन देखिए
आपने मक्की और धान का बीमा करवाया या नहीं, इस तारीख तक होगा
सेना भर्ती के चयनित उम्मीदवार 25 जून तक मिलिट्री अस्पताल जालंधर में करें संपर्क
उद्योग मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न मामलों को अनुराग ठाकुर के समक्ष उठाया
Video : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पीटरहाफ में किया योग