उत्तराखंड
स्कूल में कोरोना, चार बच्चे निकले संक्रमित

हल्द्वानी। खबर नैनीताल जिले के रातीघाट की है। यहां सरकारी इंटर कॉलेज (GIC) के चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे हड़कंप मच गया। स्कूल में फिलहाल एहतियात बरती जा रही है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि स्कूल के चार छात्र कोरोना संक्रमित पाये गए। जो बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए। उनके परिजनों की भी जांच की जा रही है। अन्य बच्चों की भी जांच की जाएगी।