बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में आज यहां मिले कोरोना मरीज
हमीरपुर। जिला में रविवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 8 महिलाओं समेत 11 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में गांव बड़सर की 30 वर्षीय महिला, गांव कनोह का 30 वर्षीय व्यक्ति, बटारली का 44 वर्षीय व्यक्ति, झलान क्षेत्र के गांव जसोह की 55 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय व्यक्ति, धनेटा की 42 और 63 वर्षीय दो महिलाएं, गांव घरियाणा ब्राह्मणा की 40, 64 और 35 वर्षीय तीन महिलाएं, वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर हमीरपुर की 54 वर्षीय महिला शामिल है।