हमीरपुर में 16 वर्षीय लड़की समेत 18 लोग निकले कोरोना पाज़िटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को कुल 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 10 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में और 8 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में संक्रमित निकले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में चकमोह की 65 वर्षीय महिला, गांव करनेहरा का 63 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय महिला, गांव करनेहर की 16 वर्षीय लड़की, गांव बणी की 16 वर्षीय लड़की, महारल क्षेत्र के गांव सकरी का 51 वर्षीय व्यक्ति और 3 वर्षीय बच्ची, कड़ोहता क्षेत्र के गांव अंबी की 47 वर्षीय महिला, सुधियाल क्षेत्र के गांव सलेर का 57 वर्षीय व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है। आरटी-पीसीआर टैस्ट में ही एक अन्य पाॅजीटिव मामले की पुष्टि भी हुई है।
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 243 सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में अणु कलां हमीरपुर का 34 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी क्षेत्र के गांव पटनौण का 34 वर्षीय व्यक्ति, ताल क्षेत्र के गांव साहनवीं का 45 वर्षीय व्यक्ति, जनसूह क्षेत्र के गांव संघूनी का 31 वर्षीय व्यक्ति, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बैरी की 45 वर्षीय महिला, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बड़ू का 38 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर के गांव टिक्कर का 28 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 73 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।