क्रिसमस के मौके पर माल रोड मनाली पर निकला कोरोना भूत
कुल्लू। प्रयटन नगरी मनाली में क्रिसमस के दिन प्रयटक मॉल रोड पर घूमते हुए उस समय आश्चर्यचकित हो उठे जब उन्हें सामने से कोरोना भूत आता हुआ दिखा। शनिवार के दिन जहां एक ओर हज़ारो की संख्या में सैलानी मनाली में क्रिसमस मनाने पहुंचे इसी बीच जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से कलाकारों द्वारा लोगो को कोरोना से बचने व कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूक किया गया। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकरी देते हुए बताया की कुल्लू जिला में प्रयटक सीज़न के चलते रोज हज़ारो सैलानी मनाली तथा कुल्लू घाटी में आ रहे है इसी बात को मध्यनज़र रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से प्रयटकों तथा स्थानिय लोगो को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को बिलकुल भी हलके में न लें तथा मास्क व कोरोना नियमो का सही ढंग से पालन करें।उन्होंने बताया की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों द्वारा मॉल रोड पर कोरोना भूत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है तथा आने वाले समय में भी जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जायेगे ताकि लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता बनी रहे।