सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
धौलाकुआं की कंपनी में मिले कोरोना संक्रमित, 20 दिन के लिए सील
पांवटा साहिब । जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की धौलाकुआं पंचायत के अन्तर्गत चल रहे टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटिड में कई पॉजिटिव मामले पाए जाने पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने औद्योगिक इकाई को 20 मई तक सील करने के आदेश जारी किए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि उक्त औद्योगिक इकाई में गत दिनों 65 कामगार पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद औद्योगिक इकाई ने पॉजिटिव पाए गए कामगारों को संस्थागत क्वारंटाइन किए बिना ही होम आइसोलेशन में भेज दिया था जिससे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के जीवन को भी खतरे में डाला गया। इस प्रकार औद्योगिक इकाई ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना की तथा इकाई के नकारात्मक रवैये के कारण कोविड-19 के मामले बढ़े जिस पर एसडीएम ने इस औद्योगिक इकाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 20 मई तक सील करने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई 20 मई को औद्योगिक इकाई द्वारा प्रस्तुत कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि उक्त औद्योगिक इकाई में गत दिनों 65 कामगार पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद औद्योगिक इकाई ने पॉजिटिव पाए गए कामगारों को संस्थागत क्वारंटाइन किए बिना ही होम आइसोलेशन में भेज दिया था जिससे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के जीवन को भी खतरे में डाला गया। इस प्रकार औद्योगिक इकाई ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना की तथा इकाई के नकारात्मक रवैये के कारण कोविड-19 के मामले बढ़े जिस पर एसडीएम ने इस औद्योगिक इकाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 20 मई तक सील करने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई 20 मई को औद्योगिक इकाई द्वारा प्रस्तुत कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।