कोरोनाः खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने प्रदान की राहत सामग्री, बोले लोगों की करें हर मदद
बिलासपुर। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को राहत सामग्री प्रदान की है। उन्होंने यह सामग्री स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व भाजपा मंडल घुमारवीं के पदाधिकारियों को प्रदान की। इस राहत सामग्री में 30 हजार मास्क, 3000 सैनिटाइजर, 100 कोरोना किट व 14 ऑक्सिमिटर शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अभिनीत शर्मा को 500 मास्क तथा 14 ऑक्सीमीटर भी प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा मंडल पदाधिकारियों से राहत सामग्री घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में अतिशीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सामग्रीकोरोना से पीड़ित तथा उनके परिवारों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने स्तर पर घर घर में जाकर लोगों से पूछताछ करें, उनका कुशलक्षेम जाने और यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति बाहर सामान लेने नहीं जा सकता है तो कार्यकर्ता उस परिवार तक आवश्यक सामान अवश्य पहुंचाएं।
इस मौके पर उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनीत शर्मा से हेल्थ सेंटर घुमारवीं में उपचाराधीन कोरोना रोगियों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिनीत से कहा कि इस हेल्थ सेंटर में कोरोना से पीड़ित लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो तुरंत उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन की कोई भी कमी नहीं है। लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के चालक दिन-रात काम करते हुए गगरेट से घुमारवीं तक ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चालकों की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में प्रतिदिन लगभग 40 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि गगरेट से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सेवा ही संगठन के तहत मास्क निर्माण को 51 मीटर कपड़ा महिला मोर्चा को दिया गया। जिसके मास्क निर्मित कर लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। घुमारवीं अस्पताल में दाखिल कोविड मरीजों के लिए बड़े पांच ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं। जिनमें 25 डी टाइप सिलेंडरों के बराबर ऑक्सीजन आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टीम का गठन किया गया है, जोकि कोरोना पीड़ित लोगों व उनके परिवार की मदद करेगी।