देश-दुनिया

Corona : जानलेवा रफ्तार तेज, एक दिन में रिकॉर्ड 3786 मौतें, 3.83 लाख नए मरीज

नई दिल्ली। कोरोना में पिछले दो दिन आंकड़ों में हल्की कमी के बाद मंगलवार को फिर तेजी आई है। कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में भी बड़ा उछाल आया है। मंगलवार को एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं। इस दौरान अबतक सबसे अधिक 3,786 लोगों की जानें गई।



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (4 मई) को एक दिन में कोरोना वायरस के 382,691 नए केस सामने आए। इससे पहले सोमवार (3 मई) को एक दिन में 355,828 नए केस सामने आए थे और इसी दौरान 3,438 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को भी मौतों का आंकड़ा 3400 के करीब ही थी। हालांकि, कोरोना के केस 3 लाख 70 हजार के आसपास थे।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 382,691 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 20665524 पर पहुंच गए जबकि 3786 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 226194 पर पहुंच गई है। भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे जिसके 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए। हालांकि महामारी के मामलों को 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 15 दिन लगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button