शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 2453 नए मामले, इतने लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच पिछले 24 घण्टों में 2453 नए मामले सामने आए। आज मंडी में सबसे अधिक 537 कांगड़ा 399,सोलन 385, सिरमौर 288, शिमला 216, बिलासपुर 213, हमीरपुर 144, ऊना 110, चम्बा 103, कुल्लू 43, लाहौल-स्पीति 14 , किन्नौर में 1 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 44 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 1610 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या 1556
कुल संक्रमित 104491
एक्टिव केस 20727
कुल 82148 हुए स्वस्थ