उत्तराखंड में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये रहेंगी पाबंदियां
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। 20 जुलाई 2021 सुबह 6 बजे तक राज्य में कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस संबंधित जारी एसओपी में जानकारी दी गई है। कर्फ्यू अवधि में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदेश में उल्लिखित दिशा निर्देशों में शिथिलता देने का अधिकार जिलाधिकारी का रहेगा। इस दौरान टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। टीकाकरण केंद्रों तक लोगों को अपने निजी वाहन ले जाने की छूट होगी। विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
इसके लिए 72 घंटे पूर्व का आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।अगले आदेशों तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों को कोचिंग देने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट आधी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। राज्य में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समारोह अगले आदेश तक बंद रहेंगे।