शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Corona : हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, 5,424 नए मामले, इतनी मौतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं अब तक की सारे रिकॉर्ड चुके हैं। पिछले 24 घण्टों में 5,424 नए मामले सामने आए। आज सबसे अधिक कांगड़ा में 1260 ,मंडी में 981 सोलन 670, सिरमौर 319 , शिमला 568 , बिलासपुर 302 , हमीरपुर 567 , ऊना 261 , चम्बा 248 , कुल्लू 126, लाहौल-स्पीति 15 ,किन्नौर में 107 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 37 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3007 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -1817,
कुल संक्रमित -128330
एक्टिव केस -31893
कुल हुए स्वस्थ-94586