धर्मशाला। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में आज कोविड संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं और 61 लोग कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं और ज़िला में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 516 हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
हमीरपुर में 42 लोग कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर में वीरवार को 42 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 39 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 3 लोगों की पुष्टि हुई है। वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 800 सैंपल लिए गए, जिनमें से 39 पॉजीटिव निकले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि पहली अक्तूबर को जिला में 39 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, चौड़ू, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलूर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, नानावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र ज्योली देवी, फगोटी, पैहरवीं, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, बगवाड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र टोहू-कड़ोहता, कुथड़ीं, अघार, भुक्कड़, चंबोह, चौकी कनकरी, बडैहर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरोह, कालेअंब, पीएचसी उहल, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, जंगलबैरी, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र सनाही-बडैहरा, पीएचसी कश्मीर और नालटी में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।