बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Corona : घुमारवीं और हरोली की पंचायतों में बनाए कटेनमेंट जोन

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के 18 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत छत गांव लुरहानी वार्ड न0 5 के 1 घर, ग्राम पंचायत छत गांव हिम्मर वार्ड न0 4 के 1 घर, ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव चालारन के वार्ड न0 7 के 1 घर, ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव चैहली के वार्ड न0 2 के 1 घर, ग्राम पंचायत संध्यार के गांव संध्यार के वार्ड न0 3 के 1 घर, ग्राम पंचायत छत के गांव छत के वार्ड न0 2 के 1 घर, ग्राम पंचायत अमरपुर गांव पनौल के वार्ड न0 3 के 2 घरों, ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव चलारन के वार्ड न0 7 के 2 घरों, ग्राम पंचायत कोट के गांव बाल्ही के वार्ड न0 1 के 2 घरों के 50 मीटर दायरे, नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड न0 4 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गांव दकड़ी के वार्ड न0 7 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गंाव टिक्कारी वार्ड न0 6 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गांव दाकड़ी के वार्ड न0 7 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, नजदीक छात्रा स्कूल के वार्ड न0 4 के 1 घर के 50 मीटर दायरे को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


हरोली के 21 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत सिंगां के वार्ड 1 में अंकुश राणा, सैंसोवाल के वार्ड 5 में दिनेश कुमार, भदौड़ी के वार्ड 5 में नवतेश, नंगल खुर्द के वार्ड 6 में सोनू देवी और अजय कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 1 में अनिल कुमार और वार्ड 7 में मेहर सिंह, दुलैहड़ के वार्ड 7 में यशपाल के घर से कल्याण सिंह और वार्ड 5 में रमेश, ललड़ी के वार्ड 10 में सौरभ भरवाल, चंदपुर के वार्ड 5 में रामपाल, पालकवाह-ढ्ढढ्ढ के वार्ड 9 में सुरजीत सिंह, नंगल खुर्द के वार्ड 9 में अमित राणा और वार्ड 3 में गुरूदीप सिंह, पंडोगा के वार्ड 11 में चरंजी लाल, लोअर पंजावर के वार्ड 3 में बवली देवी, नंगनोली के वार्ड 4 में भूपेंद्र सिंह, घालूवाल के वार्ड 6 में कुलबंत राय, ईसपुर के वार्ड 4 में सुमन के घर से अशोक कुमार व भदसाली के वार्ड 11 में वरूण जसवाल  के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।


COVID Curfew व धारा 144 लागू होने के कारण Disability मेडिकल कैंप आगामी आदेशों तक स्थगित
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में कल से COVID Curfew व धारा 144 के लागू होने के कारण District Disability मेडिकल कैंप स्थगित कर दिया है जोकि 7 मार्च 2021 को होना निश्चित था।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के मामलों में तेजी आ रही है जिसके लिए जिला की समस्त जनता व दिव्यांग लोगों से अपने आपको घर में सुरक्षित रहने तथा कोविड – Curfew व सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button