उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज सामने आए 3012 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने फिर से रिकॉर्ड तोड दिया है। 20 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 3012 नए संक्रमित मिले है । वहीं, 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। उस दिन 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के 106 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। मंगलवार को 734 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, अब प्रदेश में 21014 कुल एक्टिव केस हैं।