देश-दुनिया
Corona: देश में 54,069 नए केस, इतने मरीज़ों ने तोड़ा दम
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 64.89 लाख खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में देश में 54,069 नये मामले दर्ज किए गए। जबकि 1,321 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले कम होकर 6,27,057 तक पहुंचे। अब तक पूरे देश में कुल 2,90,63,740 मरीज स्वस्थ हुये।
पिछले 24 घंटों के दौरान 68,885 मरीज स्वस्थ हुये। पिछले लगातार 42वेंदिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.61 प्रतिशत पहुंची। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 3.04प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर2.91प्रतिशत है, जोलगातार 17वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।
यह भी पढ़ेंः-
- India’s COVID19 Vaccination Coverage crosses the landmark of 30 Crores
- कुटलैहड़ में ऊना का पहला मकेनिकल फिल्टर सिस्टम वाला ट्रीटमेंट प्लांट बना
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री ने अटल टनल रोहतांग का किया दौरा
- Corona update: हिमाचल में 309 मरीज़ हुए ठीक, एक्टिव केस 1,981, इतने नए केस