देश-दुनिया

Corona: देश में कोरोना के 50,848 नए केस,मौत का आंकड़ा हुआ कम

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 54.24 लाख खुराकें लगाई गईं। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 29.46 करोड़ डोज लगाई गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 50,848 नये मामले दर्ज हुये। जबकि 1,358 मरीज़ों की जान चली गई। देश में सक्रिय मामले कम होकर 6,43,194 तक पहुंचे, जो 82 दिनों में सबसे कम हैं। अब तक पूरे देश में कुल 2,89,94,855 मरीज स्वस्थ हुये है।
यह भी पढ़ेंःHimachal: प्रदेश में कोरोना के 41 नए केस, 199 हुए ठीक, इतनें मरीज़ों की मौत
यह भी पढ़ेंःहिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बड़े पैमाने पर अधिकारियों को बदला गया


पिछले 24 घंटों के दौरान 68,817 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले लगातार 41वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.56 प्रतिशत पहुंची। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 3.12 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.67 प्रतिशत है, जो लगातार 16वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 39.59 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंःखुल गया हिमाचल: शादियों में 50 लोगों को अनुमति, दूसरे राज्यों से आने पर ई-कोविड पास की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ेंःकाम न करने वाले पंयाचत सचिवों व जीआरएस पर होगी कार्रवाई, पढ़िये क्या बोले मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button