शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Corona: हिमाचल में पिछले 24 घण्टों में आए 3093 नए मामले, इतने लोगों ने कोरोना से हारी जंग

शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच पिछले 24 घण्टों में 3093 नए मामले सामने आए। आज में सबसे अधिक कांगड़ा 650 ,सोलन 172, सिरमौर 281 , शिमला 530 , बिलासपुर 304 , हमीरपुर 287 , ऊना 245 , चम्बा 116 , कुल्लू 46 , लाहौल-स्पीति 19 , किन्नौर में 18 कोरोना के नए मामले सामने आए। प्रदेश में आज कोरोना से 55 लोगों की जान चली गई।जबकि आज 2459 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -1872
कुल संक्रमित -131423
एक्टिव केस -32469
कुल हुए स्वस्थ-97045