कोरोना : पुलिस कर्मी समेत 12 की मौत, 397 नए मरीज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई और 397 नए मरीज मिले। विभाग के अनुसार, कांगड़ा में तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में खनियारा के 40 वर्षीय संक्रमित और बैजनाथ तरेड के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं धर्मशाला अस्पताल में सुंगल पालमपुर के 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ऊना के एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा में मौत हो गई। शिमला में दो संक्रमित महिलाओं समेत पांच की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पुलिस कर्मी समेत चार संक्रमितों की मौत हुई है।
पुलिस लाइन मंडी में सेवारत बल्ह की कुम्मी पंचायत के घट्टा निवासी 47 वर्षीय पुलिस जवान, ज्वालामुखी के बडोली की 52 वर्षीय महिला, सुंदरनगर कांगू के 85 वर्षीय बुजुर्ग और राम नगर मंडी की 69 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 397 नए मामले आए हैं। मंडी 119, शिमला 95, कांगड़ा 63, सोलन 31, बिलासपुर 25, सिरमौर 23, कुल्लू 14, लाहौल-स्पीति 19 ,ऊना 13, हमीरपुर 12, चंबा 13 और किन्नौर में एक नया मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50196 पहुंच गया है। 6792 सक्रिय मामले हैं। 42531 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 824 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।