शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

Corna Update: हिमाचल में आज कोरोना के 333 नए केस, इतने मरीज़ों ने तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं 13 अगस्त को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 333 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 24,चंबा 59, हमीरपुर 8, कांगड़ा 90, किन्नौर 1,कुल्लू 7, लाहौल-स्पीती 8, मंडी 96,शिमला 27,सिरमौर 7,सोलन 5,ऊना में 1 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 02 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 244 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 244 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 6,चंबा 62, हमीरपुर 1, कांगड़ा 24, किन्नौर 0,कुल्लू 6, लाहौल-स्पीती 6, मंडी 81,शिमला 31,सिरमौर 0,सोलन 1 ,ऊना में 6 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-209677
एक्टिव केस –2748
कुल हुए स्वस्थ- 203379
कुल मृतकों की संख्या -3528

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button