सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
कोविड कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए ऊना में बनेगा नियंत्रण कक्षः डीसी
ऊना । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कोविड पॉजीटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान तथा उनके टेस्ट करवाने के उद्देश्य से ऊना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बेहद आवश्यक है। नियंत्रण कक्ष में पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहेंगे। राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित की दैनिक जरूरतों पर ध्यान देना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के अगले दिन स्वास्थ्य विभाग उसके घर दवा पहुंचाना सुनिश्चित करे। साथ ही यह भी जरूरी है कि शहरी निकाय के प्रतिनिधियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके घर पर राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी हो। जिलाधीश ने कहा कि पंचायतों के प्रधानों के साथ-साथ उप-प्रधान व वार्ड पंच भी इस दायित्य का निर्वहन करें। राघव शर्मा ने शादी समारोह की लगातार निगरानी के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी भी शादी समारोह में अधिकतम 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण आने पर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं तथा टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि लक्षण छुपाने व ईलाज में देरी की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा, डॉ. अजय अत्री, डीएसपी अनिल मेहता, बीडीओ रमनवीर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के अगले दिन स्वास्थ्य विभाग उसके घर दवा पहुंचाना सुनिश्चित करे। साथ ही यह भी जरूरी है कि शहरी निकाय के प्रतिनिधियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके घर पर राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी हो। जिलाधीश ने कहा कि पंचायतों के प्रधानों के साथ-साथ उप-प्रधान व वार्ड पंच भी इस दायित्य का निर्वहन करें। राघव शर्मा ने शादी समारोह की लगातार निगरानी के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी भी शादी समारोह में अधिकतम 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण आने पर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं तथा टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि लक्षण छुपाने व ईलाज में देरी की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा, डॉ. अजय अत्री, डीएसपी अनिल मेहता, बीडीओ रमनवीर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।