बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में कोरोना मरीज मिलने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन

33 मकान बनाए कंटेनमेंट जोन, 14 में हटाई पाबंदियां
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 33 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि, पूर्व में मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 14 मकानों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।



मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए मकानों में नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 के पांच मकान और वार्ड नंबर-10 के दो मकान शामिल हैं। ग्राम पंचायत अमरोह के वार्ड नंबर-1, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के वार्ड नंबर-7, धरोग पंचायत के वार्ड नंबर-4, बारीं पंचायत के वार्ड नंबर-5, टपरे पंचायत के वार्ड नंबर-2, बगवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-3, टिक्कर बुहला पंचायत के वार्ड नंबर-1, 3 और वार्ड नंबर-5, पांडवीं के वार्ड नंबर-2 और 3, अणु पंचायत के वार्ड नंबर-1 और चार, नालटी के वार्ड नंबर-1, मति टिहरा के वार्ड नंबर-2, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक और दो, ग्राम पंचायत ताल के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-2 के एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनके अलावा चौकी कनकरी पंचायत के वार्ड नंबर-7 और डिडवीं टिक्कर के वार्ड नंबर-1 के दो-दो मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।



मिनी कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए 14 मकानों में ग्राम पंचायत अघार, बस्सी झनियारा, बोहनी, नाड़सीं, कालेअंब और ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर का एक-एक मकान शामिल है। इनके अलावा नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-11 के तीन मकानों और ग्राम पंचायत अणु के 4 मकानों में भी मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा दी गई हैं।


बड़सर में बनाया कंट्रोल रूम, फोन नंबर जारी किए
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद लागू किए गए नए दिशा-निर्देशों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी या अनुमति प्राप्त करने के लिए बड़सर में भी उपमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
बड़सर के एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबरों 01972-288045 और 01972-289454 या कार्यालय अधीक्षक ग्रेड-2 रूपलाल के मोबाइल नंबर 82191-47500, 94185-23748 और स्टेनोग्राफर राजेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 98174-42504, 98173-73970 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ईमेल पते एसडीएमबीएसआर-एचएएम-एचपी एट द रेट एनआईसी डॉट इन sdmbsr-ham-hp@nic.in पर भी संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कार्यालय में आने के बजाय उक्त नंबरों या ईमेल पते पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button