घुमारवीं उप मण्डल में बनाये गये कंटेनमेंट जोन
बिलासपुर । कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के 10 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत संध्यार के गांव अंध्रोली के पूरे वार्ड न0 5, ग्राम पंचायत ओहर गांव भाजवानी वार्ड न0 6 के 1 घर, नजदीक यूको बैंक घुमारवीं के वार्ड न0 5 के 1 घर के 100 मीटर के दायरे, दकड़ी चैक ब्लाॅक के वार्ड न0 5 के 1 घर के 100 मीटर के दायरे, ग्राम पंचायत कोटलू गांव कोटलू के वार्ड न0 6 के 1 घर, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर के वार्ड न0 4 के 1 घर, ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव बालू बानी के वार्ड न0 2 के 1 घर, ग्राम पंचायत प्लासला गांव प्लासला के वार्ड न0 5 के 1 घर, ग्राम पंचायत कपाहड़ा गांव चैली के वार्ड न0 2 के 1 घर, ग्राम पंचायत फटोह गांव रोपा के पूरे वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत फटोह गांव रोपा के वार्ड न0 2 के 1 घर, ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गावं चैली के वार्ड न0 7 के पूरा गांव, ग्राम पंचायत प्लासला के गांव समलोहल के वार्ड न0 3 के 1 घर को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।