बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Conora : बिलासपुर में कल इन स्थानो पर होगा टीकाकरण, देखिये शेड्यूल

बिलासपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी लाभार्थियों को दो श्रेणी में विभाजित किया है, पहली श्रेणी में 45 साल से उपर से अधिक के सभी पात्र लाभार्थी, पहली व दूसरी खुराक के लिए, भारत सरकार द्वारा नामित सभी हैल्थ केयर वर्कर तथा सभी फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अक्षम व्यक्तियों, सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, पशुपालन, टैलीकाॅम, फायर, फाॅरेस्ट, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, इंश्योरैंस, पावर एंड पावर प्रोजैक्ट, पोस्टल, इंडस्ट्रीज, फूड एंड सप्लाई, ठेªजरी विभाग के कर्मी, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति, वकील, रेलवे, एनसीसी कैडेट, 18 साल से उपर के कैदी, टूूरिज्म, कोविड डयूटी करने वाले स्वैच्छिक लोग, सभी दूध पिलाने वाली माताएं, लेबर डिपार्टमैंट आदि के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिकता समूह जो सरकार द्वारा नामित किए गए हैं।


3 जुलाई को टीकाकरण का शैड्यूल
उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को 45 वर्ष से उपर के लोगों का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं उप स्वास्थ्य केन्द्र मल्यावर, तलवाडा, लेठवीं, परनाल। नागरिक चिकित्साल्य बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  झंडुता, तलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, उप स्वास्थ्य केन्द्र डाहड, बलडा, धराड। नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, घवांडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल, सवाहन, सलोआ, मलोखर, भाखडा, टोबा आयुर्वेदिक स्वास्थय केन्द्र पंजैहल खुर्द, उप स्वास्थ्य केन्द्र धारटटोह, गुगा बटेहड, बैरी, तनवौल में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button