Conora : कांगड़ा जिला और हमीरपुर में आज इतने निकले कोविड संक्रमित

धर्मशाला । कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं और 06 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 338 हैं। उन्होंने बताया कि सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं।
हमीरपुर । जिला में बुधवार को 15 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 11 रैपिड एंटीजन टैस्ट में और 4 आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 616 सैंपल लिए गए, जिनमें से 11 पॉजीटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई। इनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों की अक्षरश: पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करने तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया है। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण आने पर अपने आपको आइसोलेट करें तथा अपनी जांच करवाएं।