Conora : हमीरपुर में 60 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर । जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 60 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 300 सैंपल लिए गए, जिनमें से 60 पाॅजीटिव निकले।
भोटा में 5 लोगों और जोल लंबरी में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। रोपड़ी, पनोह, झनिक्कर, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-2, बुथलियार, चमयोला, नादौन और मोवालघाट में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
हटली, डोहग, सुदिहाल क्षेत्र के गांव झमर, सरकाघाट क्षेत्र के गांव सूरजपुर बाड़ी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-3, क्रस्ट, टौणी देवी, कधरियाणा, अणु कलां, बोहनी क्षेत्र के गांव डडवाल, लहेड़ा, छेओरीं, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, भीड़ा क्षेत्र के गांव सपड़, मटटनसिद्ध, डुग्घा, भकरेड़ी क्षेत्र के गांव रायल, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, लदरौर, ठाणा ब्राहमणा, भगोट, मैड़, नाहलवीं, मोरसू, जमली, दंगड़ी, कांगड़ा जिले के गांव भड़ोली, इसी क्षेत्र के गांव बैरली, अम्मण, खतरवाड़ और खनेउ में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं।