कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Conora : कांगड़ा जिला में कोविड के 55 नए मामले, 09 लोग हुए स्वस्थ

धर्मशाला । कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैंे और 09 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण एक मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 398 हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं।