Conora : हमीरपुर जिला में 15 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर । जिला में मंगलवार को 15 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 623 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 पॉजीटिव निकले। इनके अलावा आरटी-पीसीआर टैस्ट में भी एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने तथा विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब छोटे बच्चों के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। इसलिए सभी अभिभावक बच्चों को विशेष ऐहतियात बरतने बारे जागरुक करें। मास्क के बगैर किसी भी बच्चे को स्कूल न भेजें। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस हफ्ते के लिए वैक्सीनेशन शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके लोग 84 दिन की अवधि के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मौसम में बदलाव को देखते हुए भी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवाएं।