शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी, रोहित ठाकुर जीते
जुब्बल/कोटखाई । जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर 6103 मतों से विजयी घोषित हो गए हैं। रोहित ठाकुर ने 29447 वोट प्राप्त किए। आजाद प्रत्याशी चेतन बरागटा 23344 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। प्रत्याशी नीलम सरैइक तीसरे स्थान पर रहीं। भाजपा प्रत्याशी नीलम अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम को 170 वोट मिले।