शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह 8 जून से 12 जून तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगी

शिमला । कांग्रेस महासचिव, अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि प्रतिभा सिंह 8 जून को शिमला से ज्वालामुखी जाएगी।इस दिन इनका रात्रि विश्राम ज्वालामुखी में रहेगा। 8 जून को सुबह 9,30 बजे धर्मशाला को रवाना होंगी जहां वह जिला कांग्रेस कमेटी की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करेगी उसके बाद सांय 5 बजे युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगी।इस दिन रात्रि विश्राम परिधि गृह धर्मशाला में रहेगा। 10 जून को सुबह 8 बजे हमीरपुर को रवाना होंगी और यहां प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इसके बाद वह शिमला को रवाना होंगी और रात्रि विश्राम शिमला में रहेगा। 11 जून को शिमला से सोलन जाएगी और वहां जिला कांग्रेस कमेटी की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करेगी। इसके बाद कुमारहट्टी में अल्प विश्राम के बाद चंडीगढ़ को रवाना होंगी। रात्रि विश्राम चंडीगढ़ में रहेगा।
12 जून को प्रतिभा सिंह नाहन के त्रिलोकपुर के लिये रवाना होंगी।त्रिलोकपुर में माता बालासुन्दरी के दर्शनों के बाद प्रतिभा सिंह जिला कांग्रेस कमेटी नाहन द्वारा आयोजित सांवला में भारत जोड़ो अभियान के तहत सदभावना सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।इसके बाद सराहन में अल्प विश्राम के बाद सोलन के लिये प्रस्थान करेंगी।सोलन में ग्रीष्म उत्सव 2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता के बाद शिमला लौट आएगी।