सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री की 27 दिसम्बर की रैली का लोगों को दिया न्यूंद्रा
मंडी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्यूंद्रा देने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं मंडी शहर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर लोगों को रैली में आने का आमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने रैली में शामिल होने के लिये स्थानीय लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे तथा भाग लेने का आह्वान किया। सीएम मंडी में इंदिरा मार्केट गांधी चौक और चौहटा बाजार भूतनाथ गली में खुद दुकानों में गए और उन्हें रैली में शामिल होने का न्योता दिया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। इस बीच सीएम ने मंडी की ऐतिहासिक इंदिरा मार्केट परिसर में लोगों के बीच बैठ चाय की चुस्कियां लीं तथा स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष के सफलतम कार्यकाल के अवसर पर मंडी में होने जा रहे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल वासियों को अपना आशीर्वाद देने मंडी पहुंच रहे हैं।
सीएम ने प्रधान मंत्री की 27 दिसम्बर की रैली का लोगों को दिया न्यूंद्रामुख्य मंत्री जय राम ठाकुरपहुंचे मंडी बाजार, रैली में षामिल होने को दिए निमंत्रण पत्रमंडी, 25दिसम्बरः प्रदेष सरकार के चार वर्शके कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक पडडल मैदान में 27 दिसम्बरको होने जा रही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्यूंद्रा देने मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं मंडी षहर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर लोगों को रैली मेंआने का आमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होनेरैली में शामिल होने के लिये स्थानीय लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे तथा भागलेने का आह्वान किया। सीएम मंडी में इंदिरा मार्केट,गांधी चौक और चौहटा बाजारव भूतनाथ गली में खुद दुकानों में गए और उन्हें रैली में षामिल होने का न्योतादिया। इस दौरान भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष कष्यप और महिला मोर्चा की प्रदेषअध्यक्ष रष्मि धर सूद सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। इस बीच सीएम ने मंडी की ऐतिहासिक इंदिरा मार्केट परिसरमें लोगों के बीच बैठ चाय की चुस्कियां लीं तथा स्थानीय लोगों से बातचीत भीकी। उल्लेखनीय है कि प्रदेष सरकार के चार वर्श के सफलतम कार्यकाल के अवसर पर मंडीमें होने जा रहे समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल वासियों को अपना आषीर्वाददेने मंडी पहुंच रहे हैं।