HP Election : कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आज संभव, ये हो सकती हैं सीटें
शिमला। कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी होने की संभावना है।
इस संबंध में कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के 57 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाकी 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी शीघ्र ही कर दी जाएगी।
आज जारी होने वाली सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन पर ज्यादा दावेदारी नहीं है। जिन सीटों पर पेंच फंसा है, वहां पर हाईकमान के निर्देश पर शीघ्र ही सूची जारी किए जाने की संभावना है। जिन सीटों पर आज उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे उनमें रामपुर, शिमला ग्रामीण, सोलन, बिलासपुर, घुमारवीं, किन्नौर के साथ ही कांगड़ा और मंडी जिले की भी ज्यादातर सीटें शामिल हैं।
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न होने दे आयोग
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि सत्ताधारी दल को चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने से पूरी तरह से रोका जाए।