शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक 8 को, कई दिग्गज होगें शामिल

शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक 8 जुलाई को सुबह 11.30 बजे गांधी भवन में आयोजित होगी। कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये मनोनित पार्टी पर्यवेक्षक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, सुखविंद्र सिंह सुक्खू व गंगुराम मुसाफिर इस बैठक में शामिल होंगे। हिमराल ने बताया कि बैठक में इस संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर इस क्षेत्र के नेताओं विधायको,पूर्व विधायको,जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों,पदाधिकारियों के साथ बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर आपसी विचार विमर्श किया जाएगा।