कांग्रेस ने कसी कमर, चुनावी पर्यवेक्षक किए नियुक्त
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कोंग्रेस पार्टी ने पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है । कोंग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। मंडी संसदीय क्षेत्र में पूर्व कोंग्रेस अध्यक्ष व कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर,आशा कुमारी,सुखविंदर सिंह सुखु,गंगू राम मुसाफ़िर,सुधीर शर्मा कुलदीप पठानिया,इंद्रदत लखनपाल,विनय कुमार,संजय रत्न,विक्रमादित्य सिंह,बंबर ठाकुर और आश्रय शर्मा को पर्यवेक्षक लगाया गया है ।
इसी तरह फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र में जी॰एस॰ बाली, चंद्र कुमार ,राजेंद्र राणा,कुलदीप कुमार,पवन काजल,सुरेश चंदेल,देविंदर जग्गी,करण पठानिया,विशाल चम्बियाल का नाम शामिल किया है,वहीं जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विप्लव ठाकुर,हर्षवर्धन चौहान,अनिरुध सिंह,मोहन लाल ब्राकटा,सोहन लाल, सुरेश कुमार, मुनीश ठाकुर का नाम शामिल है वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र में धनी राम शांडिल,राम लाल ठाकुर,हर्ष महाजन,लखविन्द्र राणा,राम कुमार,इंद्रदत लखनपाल,राजेश धर्माणी,सतपाल रायज़ादा,विनोद सुल्तानपूरी अजय सोलंकी और अमित नंदा का नाम शामिल है।