कंगना रणौत के बयान को लेकर कांग्रेस का जवाबी हमला
देश भक्तों का अपमान है कंगना रानौत का बयान -किरण धांटा
शिमला। अभिनेत्री कंगना रानौत के बयान कि असली आज़ादी तो 2014 के बाद मिली है.. पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने रोष व्यक्त करते हुये कहा कि फिल्मों में रानी झाँसी का किरदान निभाने वाली इस अभिनेत्री ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत छोडो आंदोलनों तक के सभी भारत के महान देश भक्तों का अपमान किया है। इस देश की आज़ादी के लिये देश भक्तों ने अपना सर कत्लयाम किया है। हम महात्मा गाँधी ,सुभाष चंद्र बोस ,भक्त सिंह,राज गुरु जैसे महानायकों के बलिदान को भूल नहीं सकते हैं।
उन्होंने कहा अभिनेत्री को चाटूगीरी का पाठ पढ़ने के साथ साथ भारत के वीर जवानों की वीर गाथाओं का भी पाठ पढ़ना चाहिये। भारत ने आज़ादी अंग्रज़ी हुकूमत से ली है न की अपने देश वासियों से। प्रवक्ता ने कहा परन्तु आज भाजपा सरकार और भाजपा के चाटुकार भारत के नागरिकों की संवेदना और उन के प्रति ज़िम्मेदारियों से ज़रूर आज़ादी ले रहे है। प्रवक्ता ने कहा आज देश का हर नागरिक महंगाई ,बेरोज़गारी की चपेट में है और यहां तक की अपने हक़ के लिये सड़कों में बेठा है। प्रवक्ता ने अभनेत्री से पूछा है कि क्या आप 2014 के बाद भाजपा के सत्ता में आने के बाद भाजपा द्वारा जनता की ज़िम्मेदारियों से मुँह मोड़ने को आज़ादी कह रहे हैं। यदि सत्तासीन सरकार की इस आज़ादी को आप असली आज़ादी कहते है तो देश की जनता इस आज़ादी को नहीं चाहते है।