ट्वीट पर ट्वीट.. एम्स की अधूरी वेबसाइट.. कांग्रेस ने पूछे सवाल

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एम्स अभी पूरा नहीं हुआ है और चुनावी बेला में भाजपा उद्घाटन कर दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एम्स की तरह ही एम्स की वेबसाइट (https://www.aiimsbilaspur.edu.in/available-soon) अभी अधूरी है।
मोदी जी इतनी भी क्या हड़बड़ी थी! माना कि चुनावी बेला है लेकिन कम से कम वेबसाइट तो पूरा कर लेते। बिना पड़ताल किए अधूरे एम्स का उद्घाटन करने निकल पड़े? pic.twitter.com/ENhYcnUcyf
— Legal Department-HPCC (@LHpcc) October 5, 2022
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बेरोजगारी, महंगाई, बागवानों और ओल्ड पेंशन स्कीम की समस्या पर चुप्पी साधे रखी। कांग्रेस ने पीएम के ड्रोन के उपयोग को लेकर दिए गया बयान को लेकर भी ट्ववीट कर प्रतिक्रिया दी है।
“शिमला के सेब” तो पहले से ही मोदी जी का पूंजीपति मित्र अडानी ड्रोन से ले उड़ा,
अब “किन्नौर के आलूओं” की बारी है,
भाजपा सरकार किसानों पर भारी है,
जुमले-बाजी की वर्षा जारी है. pic.twitter.com/VIik9Emt0z— Alka Lamba (@LambaAlka) October 5, 2022